मध्य प्रदेश : असामाजिक तत्वों ने संत शिरोमणि रविदास जी की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
हमारी खबरों को फटाफट पढ़ने के लिए Google News पर हमें Follow करे
छतरपुर (Chhatarpur)। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर के समाज में महौल बिगाड़ने का कार्य किया जाता है। एक बार फिर से मध्य प्रदेश में संत शिरोमणि रविदास जी की मूर्ति की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर के गांव सरानी में कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर से संत शिरोमणि रविदास जी की मूर्ति को तोड़ दिया। इस को लेकर स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश है, लोगो के द्वारा आरोपियों पर करवाई करने की मांग करने लगे।
इस मामले को लेकर समाजसेवी सुनील अस्तेय ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा किमप्र के जिला छतरपुर के गांव सरानी में संत शिरोमणि रविदास महाराज की प्रतिमा को असमाजिक जातिवादी कायरों तोड़ा दिया। रविदास का अपमान हमें बर्दाश्त नही, जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर, पुनः नई प्रतिमा स्थापित करें। जय गरूदेव धन गरूदेव
मप्र के जिला छतरपुर के गांव सरानी में संत शिरोमणि रविदास महाराज की प्रतिमा को असमाजिक जातिवादी कायरों तोड़ा दिया।
— Sunil Astay (@SunilAstay) February 23, 2021
रविदास का अपमान हमें बर्दाश्त नही, जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर, पुनः नई प्रतिमा स्थापित करें।
जय गरूदेव धन गरूदेव @collchhatarpur @ChouhanShivraj @DGP_MP pic.twitter.com/vlevyAUwla
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज
को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को
सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment